रिपोटर जय प्रकाश सिंह
MD News Aligarh UP

मदरसे में भाजपा नेता से मारपीट, प्रिंसिपल व स्टॉफ पर मुकदमा हुआ दर्ज
फीस से संबंधित बात करने के लिए मदरसे में पहुंचे भाजपा नेता के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि प्रिंसिपल और स्टाफ ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंसिपल व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस कार्रवाई जारी
दीपावली से पहले अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा जब्त, दो आरोपी किए गिरफ्तार
दीपावली के त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कस्बा क्षेत्र में दो अलग-अलग गोदामों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कुल 4.4 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त किए गए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान जरतौली मोड़ से दो आरोपितों जानी उर्फ राघवेंद्र (पुत्र श्रीचंद, निवासी जट्टारी) और माधव शर्मा (पुत्र देवेन्द्र शर्मा, निवासी ग्राम सलेमापुर) को गिरफ्तार किया। गोदाम मालिक सागर (पुत्र सुनील, निवासी जट्टारी) पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ टप्पल थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुस्तकालय में पढ़ने गई छात्रा लापता, युवक पर अपहरण का मुकदमा हुआ दर्ज
अलीगढ़ के गांधीपार्क क्षेत्र में एमके लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई एक छात्रा 12 अक्टूबर से लापता है। स्वजन ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक छात्रा को साथ ले जाते हुए दिखा। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर महुआखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाईदूज पर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन और भोग के समय में हुआ बदलाव
23 अक्तूबर दिन बृहस्पतिवार को भाई दूज पर्व पर भगवान श्री बांकेबिहारी जी महाराज के मंदिर में दैनिक दर्शन समय और भोग में बदलाव किया जाएगा। ठाकुरजी की शीतकालीन सेवाओं की शुरुआत के साथ सुबह और शाम के दर्शन समय में परिवर्तन किया जाएगा। साथ ही प्रभु को परोसे जाने वाले भोग पदार्थों में भी मौसम के अनुरूप बदलाव किया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए मंदिर दर्शन का समय निर्धारित करें।
गांव में मारपीट व धमकी का मामला, दो पर मुकदमा हुआ दर्ज
खैर के गांव नगला विशनपुरी में भोजराज पुत्र रामप्रसाद ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि यह घटना 10 अक्टूबर को हुई। आरोप है कि गांव के ही विजेन्द्र और नेहने गाली-गलौच कर रहे थे। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खाती खाना स्थित टिंबर गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
शहर के खाती खाना क्षेत्र में गुरुवार रात शार्ट सर्किट से टिंबर गोदाम में आग लग गई। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया। राजेश अग्रवाल के टिंबर की दुकान में पीछे के हिस्से में कार्यालय और गोदाम हैं। दो मंजिला गोदाम की दूसरी तरफ उनका घर भी स्थित है। आग से गोदाम और सामग्री को भारी नुकसान हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
54 वर्षों बाद आज खुलेगा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर का खजाना
मथुरा के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर का 54 वर्षों से बंद खजाना (तोषखाना) शनिवार को खुलने जा रहा है। मंदिर प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर मैनेजमेंट कमेटी के निर्देश पर सिविल जज जूनियर डिवीजन की अगुवाई में यह कार्य संपन्न होगा। बताया गया है कि 1971 में जब खजाना खोला गया था, तब चढ़ावे में आए आभूषण और अन्य बहुमूल्य सामान भारतीय स्टेट बैंक में रखवा दिए गए थे। हालांकि, कमेटी ने अब भी खजाने को खोलने की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्णय लिया है।
आतिशबाजी बाजार के अनुमति पत्र पर थाने में दुकानदारों का विरोध
हरदुआगंज के साधूआश्रम हल्का के कलाई क्षेत्र में करीब एक दशक से लगते आ रहे आतिशबाजी बाजार के अनुमति पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। इस पर शुक्रवार दोपहर से शाम तक थाने पर जुटे दुकानदारों में मायूसी और रोष का माहौल रहा। दुकानदारों ने अपनी मांग पूरी करने और अनुमति पत्र जारी करने की अपील की है।
हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार के पिता का 87 वर्ष की आयु में हुआ निधन
हिन्दुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार लोकेश शर्मा के पिता हरिदास शर्मा का शुक्रवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से स्वास्थ्य खराब रहने के बाद पला रोड, कृष्ण विहार स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
कासिमपुर हरदुआगंज तापीय परियोजना की दीपावली पर 10 नंबर इकाई हुई चालू, बढ़ाई बिजली आपूर्ति
कासिमपुर के हरदुआगंज तापीय परियोजना की चारों इकाईयां लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर लोड डिस्पैच सेंटर के तहत अनिश्चितकालीन रिजर्व शटडाउन पर बंद थीं। लेकिन दीपावली के समय बिजली की मांग 23,000 मेगावाट से अधिक पहुंच गई। इस कारण परियोजना की 10 नंबर इकाई को चालू कर दिया गया, जो वर्तमान में 460 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही है। शेष तीन इकाइयां सात, आठ और नौ नंबर अभी भी बंद हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दीपावली पर बिजली की मांग 7,000 मेगावाट अधिक या 124 एम्पियर बताई जा रही है। प्रबंधन ने बताया कि पावर ग्रिड पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चारों इकाइयों पर विशेष अतिरिक्त तकनीशियनों की निगरानी रखी जाएगी। कुल खपत आंकड़ों के अनुसार 39.7 लाख यूनिट तक पहुंच सकती है।