ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
लखनऊ,थाना चिनहट विकल्प खंड लोले रोड आज धनतेरस को उपलक्ष्य में सजी हुई दुकान पर खरीदारी करते लोग नजर आए सबसे ज्यादा खरीदारी लोग सोना चांदी झाड़ू गणेश लक्ष्मी की मूर्ति तथा अन्य सामान खरीदारी किया जिससे यातायात बाधित हुआ पुलिस प्रशासन की मदद से यातायात में सुधार हुआ काफी संख्या में लोग खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें ज्यादातर लोग बर्तन की दुकान पर बर्तन खरीदते हुए नजर आए
