रिपोर्ट:रजत पाण्डेय
शाहजहाँपुर। जलालाबाद थाना क्षेत्र के हारगुरैया निवासी एक आरोपित को मेडिकल ले जाने के क्रम में भागने का असफल प्रयास किया। हालांकि, कुछ देर बाद ही जवानों दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपित हारगुरैया निवासी मनवीर पुत्र रूपराम बताया गया है। सोमवार तमंचा के साथ पुलिस ने उसे ग्राम तिकोला पुल से गिरफ्तार किया था। मंगलबार को कोतवाली गेट के समीप साथ में मौजूद जवानों को धक्का मारकर वह भागने लगा। मनवीर के भागते ही जवान भी उसके पीछे भागे कुछ ही दूर जाने के बाद पानी बाली टँकी की गली में सामने से आ रहे सिपाही गौरव तोमर ने उसे पकड़ लिया और मेडिकल परीक्षण के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया की मनवीर को कल पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को उसने भागने प्रयास किया। उसमें वह असफल रहा, जिसको पुलिस ने दबोच लिया। इसके पहले भी वह हत्या व हत्या के प्रयास के आरोप में जेल जा चुका है।