पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार*अजीतमल,औरैया।* रश्मि देवी पत्नी हरपाल सिंह निवासी ग्राम पड़रिया ने कोतवाली अजीतमल में दिए शिकायती पत्र में बताया है कि विपक्षीगण चतुर सिंह पुत्र बहादुर सिंह टिंकू पुत्र चतुर सिंह आनंद पुत्र चतुर सिंह अनार देवी पत्नी चतुर सिंह बबली पुत्री चतुर सिंह गंगोत्री पुत्री चतुर सिंह उपरोक्त गांव के ही निवासी हैं। जोकि नाली का कचरा प्रार्थनी के मकान के सामने इकट्ठा कर देते हैं। जब प्रार्थिनी के द्वारा विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने पर आमदा हो जाते हैं। विपक्षी के द्वारा प्रार्थनीय के मकान के सामने सामने कचरा फेंका जाता हैं। जब उसने कचरा फेंकने का विरोध किया, तो लाठी-डंडों से मारपीट पर आमादा हो गया। मोहल्ले के लोग आए तो विपक्षीगण धमकी देकर चले गये। कोतवाली अजीतमल में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Bymdnewsadmin2

Oct 1, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *