जनपद बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज के लोधेश्वर महादेव के पट्टी गांव में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा लगातार 6 वर्षों से माता का दरबार सजाया जा रहा है, अबकी बार सीएमसी ग्रामदेवता देवी स्थान पर मां अष्टभुजी जगत जननी अंबे जी की मूर्ति के साथ गणेश जी कार्तिकेय जी माता सरस्वती व लक्ष्मी जी की भव्य प्रतिमा बना कर मूर्तियों की स्थापना कर भव्य दरबार सजाया गया, पट्टी गांव निवासी कक्षा 8 में पढ़ने वाले 13 वर्षीय यश तिवारी के द्वारा सीमित संसाधनों के साथ दूसरी बार अपने हाथों से माता की मनमोहक मूर्तियां बनाकर दरबार सजाने का कार्य लगातार किया जा रहा है, हर्ष तिवारी के द्वारा बताया गया पांच मूर्तियां बनाने में 15 दोनों का समय लगा व साथियों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया। छोटे से बच्चों के हाथों का हुनर की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है। छोटे बच्चों के द्वारा बनाई गई मूर्तियों ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ग्रामीण प्रतिभाओं को यदि सरकार द्वारा सहयोग किया जाए तो अच्छी प्रतिभाएं निखर कर सामने आयेगी।सहयोग में छोटे छोटे बच्चों की टीम में वंश शुक्ला,पुष्कर शुक्ला, अनिक शुक्ला ,अमरनाथ सैनी, मोहित,हर्ष तिवारी, प्रियांशु,आयुष,आलोक,सौरभ यादव दिन रात मेहनत कर माता के पंडाल में अमरनाथ की गुफा , माता वैष्णो देवी की गुफा बहुत ही सुन्दर झांकी बनाई गई है,नौ दिनों तक सुबह शाम पूजा पाठ किया जाएगा है प्रति दिन शाम को महिलाओं के द्वारा माता के भजन कीर्तन के माता का गुण गान किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए सहयोग किया जाता है,जिस से छोटे छोटे बच्चों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम किए जाते रहे है। मूर्ति स्थापना के पश्चात माता की महाआरती में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु शामिल होते हैं आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं में बच्चों के द्वारा महाआरती का प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।



