
अटसू औरैया
जनपद औरैया के नगर पंचायत अटसू में हाई मास्क लाइट खराब होने से चौराहो पर अंधेरा
रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल औरैया।
जनपद औरैया के नगर पंचायत अटसू में हाई मास्क लाइटें कई दिनों से खराब पड़ी हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष एवम् ईओ नगर पंचायत की उदासीनता के चलते चौराहे जैसी जगहों पर हाई मास्क लाइटें कई दिनों से सही नहीं हुई। नगर पंचायत के सभासद और जनता तथा राहगीर परेशान हैं, नगर पंचायत अटसू की जनता से लंबी लंबी विकास की डींगे हांकते हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि कहते घूमते हैं कि मेरे कार्यकाल में विकास कार्य लगा तार बड़े पैमाने पर कराए जा रहे हैं। तो वहीं सभासद प्रतिनिधि सुमित नारायण कुशवाहा ने आरोप लगाया कि इंदू स्वदेश प्रकाश पोरवाल के कार्यकाल में जो पहिले से ही हाई मास्क लाइटें लगी थीं वो भी चालू नहीं हैं। जबकि अटसू मुख्य चौराहे पर अभी अक्टूबर माह में लगवाई गई हाई मास्क लाईट भी पिछले कई दिनों से नहीं जल रही है। वही प्रतिनिधि ने बताया कि हाई वोल्टेज आने के कारण हाई मास्क लाइटें अधिकतर फुक गई है जल्द ही ठीक कराई जाएगी।