कानपुर बिग ब्रेकिंग

कानपुर न्यू सिटी के साथ ही KDA कई योजनाओं में अपनी ज़मीनों का करा रहा ऑडिट

KDA के लैंड विभाग ने पनकी गंगागंज में लगभग 70 करोड़ की ज़मीन को ढूंढ निकला है जिस पर फर्जी तरीके से दाखिल ख़ारिज हो गया और व्यक्ति नाम का नाम भी कागजों पर चढ़ा दिया गया

पनकी गंगागंज में क़रीब साढ़े चार हजार हैक्टेयर ज़मीन को तलाशा है, वहीं प्रभावशाली लोगों द्वारा इसी KDA की ज़मीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा भी कर लिया गया है और दाख़िल ख़ारिज भी करा लिया है

वहीं KDA कर्मचारियों, तहसील कर्मचारियों और दलाल बने घूम रहे लोगों की मिलीभगत से पनकी गंगागंज में KDA की ज़मीन पर अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज़ बना कर कब्जे देने का मामला आया है सामने

KDA अधिकारियों की तरफ़ से गठित की टीम ने जोन दो कागज़ी जांच करने पर लगभग डेढ़ अरब रुपए के ऊपर की ज़मीन को फर्जी तरीके से कागजों के साथ कई लोगों को ज़मीन का स्वामित्व बना डाला

KDA के ओएसडी के अनुसार अवैध रूप से कब्ज़ा दिलाने वालो पर और सभी निजी काश्तकारों और सोसाइटी के नाम कराने वालों पर की जायेगी बड़ी कार्यवाही और दर्ज होंगे मुकदमे

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *