रिपोर्ट प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं नगर सहसवान के प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारंभिक वर्ग का आज समापन हो गया जिसमें 136 स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया पूस की ठंडी जहां शीत की पराकाष्ठा की परिचायक है वहीं देश भक्ति से सराबोर संघ का स्वयंसेवक भी दृढ़ संकल्पित दिखाई दिया ।

अपने राष्ट्र व धर्म की सेवा करने के लिए वर्ग की दिनचर्या का सटीक पालन ही आपमें अनुशासन लाने में सक्षम है बस हम ईमानदारी से जो कुछ भी सिखाया है उसे ग्रहण करें ऐसा कहना था वर्ग के समापन कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित प्रान्त दिव्यांगजन प्रमुख क्रीड़ा भारती आर. डी. शर्मा जी का मंच पर उपस्थित नगर संघचालक आलोक जी ने आशीर्वचन के रूप में कहे शब्द मानो मन से मन का संवाद हो ऐसा प्रतीत हुए।

नगर प्रचारक शरद कुमार ने गीत के माध्यम से युवाओं में जोश भर दिया। वर्ग मुख्य शिक्षक अकाश, अनुभव जी,जिला संघचालक योगेश, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजन, नगर कार्यवाह गोपाल, खण्ड कार्यवाह सचिन, रामावतार सह नगर संघ चालक ,अतुल विभाग सामाजिक समरसता संयोजक भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed