रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय बदायूं
बदायूँ।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था के प्रबंधक श्री विजेंद्र दिवाकर द्वारा पशु चिकित्सालय कार्यालय में यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में विकासखंड आसफपुर में गौशाला का उचित प्रबंध करने वाले ग्राम प्रधान को संस्था सम्मानित करेगी ।

गौशालाओं का यह कार्य क्षेत्र के किसानों को निराश्रित गोवंश से निजात दिला रहा है तथा साथ ही साथ गौ माता की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है डॉ वार्ष्णेय ने बताया कि गौशालाओं के लगभग 10 बिंदुओं पर विकासखंड में संचालित 20 गौशालाओं का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा जिसमें से सभी बिंदुओं पर अच्छा कार्य करने वाली तीन गौशालाओं को सम्मानित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के शुभ अवसर पर किया जाएगा इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी और विकासखंड के अच्छे पशुपालक उपस्थित रहने की संभावना है ।यह कार्य निश्चित ही गौशाला प्रबंधन को मजबूती देगा और गौशालाओं के मध्य प्रदेश प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और किसानों को निराश्रित गोवंश से भी छुटकारा मिलेगा। डॉ वार्ष्णेय द्वारा विकासखंड की सभी गौशालाओं की प्रबंधन समिति को सूचित कर दिया है तथा गौशालाओं द्वारा भी गौ सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
