*एस0ओ0जी0 /सर्विलान्स /थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय एतिहासिक धरोहर और मन्दिरों आदि में डकैती व चोरी करने वाले गिरोह का सरगना कुँवरपाल बंजारा सहित 01 साथी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चांदी (चांदी का मुकुट, छत्र, स्वास्तिक वर्तन, चरण पादुका आदि) वजन करीब 2 किलो 261 ग्राम, 03 अदद पीतल के घन्टे, 40 हजार 630 रूपये नगद, मन्दिर में सजावट में प्रयुक्त होने वाली पीतल वस्तु के टुकडे 2 किलो 210 ग्राम, 01 अदद डी0बी0आर0 व घटनाओं में प्रयुक्त एक अदद कटर बरामद।*कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत के साथ राहुल कुमार की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में, एस0ओ0जी0 टीम/सर्विलान्स टीम/थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत कालका मन्दिर व बाबा की बगिया हनुमान मन्दिर में चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*संक्षिप्त विवरण* दिनांक 20.01.2025 को देवेन्द्र कुमार चतुर्वेदी निवासी सौरिख रोड छिबरामऊ जनपद कन्नौज अध्यक्ष कालिका देवी सेवा समिति सौरिख रोड छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने कालिका देवी मन्दिर से अज्ञात चोरों द्वारा मन्दिर के अन्दर का ताला तोडकर व खिड़की की ग्रिल काटकर ,मन्दिर एवं कमरे व दानपात्र से (सोने चांदी के जेवरात,चांदी के छत्र, चांदी के मुकुट,घण्टा व चढावा के रुपये) चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-0042/25 धारा 331(4)/305(d) BNS बनाम अज्ञात तथा मदनलाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी बहवलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने प्राचीन हनुमान मंदिर में रखे दानपात्र को खोलकर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-0043/25 धारा 305(d) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 06.02.2025 को मुखविर खास की सूचना पर सर्विलान्स सेल, एस0ओ0जी0 एवं थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत खुबरियापुर मोड से अभियुक्तगण कुँवरपाल बंजारा पुत्र नरपत सिंह बंजारा नि0 रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज व सौरभ राजपूत पुत्र अजय राजपूत नि0 मो0 अन्नपूर्णानगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चांदी के (मुकुट, छत्र, स्वास्तिक, बर्तन, चरण पादुका आदि) वजन करीब 2 किलो 261 ग्राम व 03 अदद पीतल के घन्टे व मन्दिर में सजावट में प्रयुक्त होने वाली पीतल वस्तु के टुकडे 2 किलो 210 ग्राम, 01 अदद डी0बी0आर0 व घटनाओं में प्रयुक्त एक अदद कटर व 40 हजार 630 रूपये नगद तथा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा पर मु0अ0सं0-4/25 धारा-331(4), 305(डी) बी0एन0एस0 व थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद पर मु0अ0सं0-46/25 धारा-331(4), 305 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित मालमसरुका मुकुट ,छत्र आदि बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण कुँवरपाल बंजारा व सौरभ राजपूत उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *अनावरण घटनाओं का विवरण-* 1. दिनांक 19.01.2025 की रात अज्ञात चोरों ने छत से उतर कर कालका देवी मन्दिर परिसर में बने कमरों के ताले व जंगलों की ग्रिल काटकर मन्दिर से चढावा एवं दानपात्र मे रखे लगभग 50 हजार रूपये, सोने चांदी के जेबरात, माता रानी दरबार का छत्र, चांदी का मुकुट, 15 किलो पीतल के घन्टे आदि चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोत0 छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-42/25 धारा-331(4), 305(डी) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।2. दिनांक 19.01.2025 की रात अज्ञात चोरों बाबा की बगिया स्थित प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर से मन्दिर के अन्दर लगे दान पात्र से सम्पूर्ण चढावा आदि चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोत0 छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-43/25 धारा-305(डी) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । 3. दिनांक 09.01.2025 की रात्रि में जनपद इटावा थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित बाबा सीतगृह कचैरा रोड के निकट श्री सांई बाबा मन्दिर से अज्ञात चोरों द्वारा चैनल गेट व मन्दिर परिसर का ताला काटकर मन्दिर के गर्भ गृह से श्री नाथ जी महाराज की चांदी की चरण पादुका (3 नग) व बाबा के चांदी युक्त खडांऊ व 06 दानपात्रों से लगभग 30 हजार रूपये चढावा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन जनपद इटावा पर मु0अ0सं0-4/25 धारा-331(4), 305(डी) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।4. दिनांक 29.01.2025 की रात्रि में जनपद फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र स्थित श्री वैष्णों देवी धाम से ताला काटकर मन्दिर में लगी मूर्तियों से 04 मुकुट व 5 छत्र व चांदी के वर्तन व 03 दान पात्रों को तोडकर उनका चढावा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद पर मु0अ0सं0-46/25 धारा-331(4), 305 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।*पुछताछ का विवरण :-* पूछताछ पर अभियुक्तगण कुवंरपाल बंजारा व सौरभ राजपूत ने बताया कि हम लोग बडे/प्रसिद्व मन्दिरों को चिन्हित कर रैकी करते है और अपने साथी संजीव, शेरा, भोंदा के साथ मन्दिर से दान का ताला काटकर उसका चढावा तथा मूर्तियों के कीमती मुकुट व छत्र आदि चोरी कर लेते है, हम लोग चोरी करने से पहले अपने पहचान छुपाने के लिये अपने चेहरे को किसी कपडे से बांधकर ढक लेते है, जब हमे जानकारी होती है कि मन्दिर में कैमरा लगा है तो उसका डीबीआर भी निकाल लेते है ताकि पुलिस हमारी पहचान न कर सके, चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है।हम लोग दिनांक 19.01.2025 को छिबरामऊ में कालका देवी मन्दिर व बाबा की बगिया स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर से कमरों के ताले व जंगलों की ग्रिल काटकर मन्दिर से चढावा एवं दानपात्र मे रखे रूपये, सोने चांदी के जेबरात, माता रानी दरबार का छत्र, चांदी का मुकुट, पीतल के घन्टे आदि चोरी किये थे और दिनांक 09.01.2025 की रात्रि में जनपद इटावा में सिविल लाइन स्थित बाबा सीतगृह कचैरा रोड के पास श्री सांई बाबा मन्दिर से चैनल गेट व मन्दिर परिसर का ताला काटकर मन्दिर के गर्भ गृह से चरण पादुका व चांदी के खडांऊ व दानपात्रों से चढावे का रुपये चोरी किये थे और दिनांक 29.01.2025 की रात्रि में जनपद फिरोजाबाद, टूंडला में श्री वैष्णों देवी धाम से ताला काटकर मन्दिर से मूर्तियों से मुकुट व छत्र व चांदी के बर्तन व दान पात्रों को तोडकर उनका चढावा चोरी किये थे ।*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता :-* 1. कुवंरपाल बंजारा पुत्र नरपत सिंह बंजारा नि0 रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज।2. सौरभ राजपूत पुत्र अजय राजपूत नि0 मो0 अन्नपूर्णानगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।*वांछित अभियुक्तगण का विवरणः-*1. संजीव पुत्र शिवराज नायक नि0 रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज2. शेरा पुत्र रतन पाल नि0 ग्राम डिंगर गडी थाना ठठिया जनपद कन्नौज।3. भोंदा पुत्र रामौतार नि0 रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज।*गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –**1. कुवंरपाल बंजारा पुत्र नरपत सिंह बंजारा नि0 रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज।*1. मु0अ0सं0-249/2003 धारा-307 पु0मु0 थाना ठठिया कन्नौज2. मु0अ0सं0-250/2003 धारा-25/27 आर्मस एक्ट थाना ठठिया कन्नौज3. मु0अ0सं0-251/2003 धारा-17 ए एन0डी0पी0सी0 एक्ट थाना ठठिया कन्नौज4. मु0अ0सं0-119/2002 धारा-307 भादवि थाना ठठिया कन्नौज5. मु0अ0सं0-119/2002 धारा-307 भादवि थाना ठठिया कन्नौज6. मु0अ0सं0-135/2006 धारा-307 भादवि थाना ठठिया कन्नौज7. मु0अ0सं0-210/2006 धारा-25 आर्मस एक्ट थाना ठठिया कन्नौज8. मु0अ0सं0-469/2006 धारा-364 भादवि थाना तिर्वा कन्नौज9. मु0अ0सं0-34/2010 धारा-307 भादवि थाना ठठिया कन्नौज10. मु0अ0सं0-35/2010 धारा-25/27 आर्मस एक्ट थाना ठठिया कन्नौज11. मु0अ0सं0-36/2010 धारा-21/22 एन0डी0पी0सी0 एक्ट थाना ठठिया कन्नौज12. मु0अ0सं0-384/2012 धारा-25 आर्मस एक्ट थाना ठठिया कन्नौज13. मु0अ0सं0-निल/2012 धारा-102/41/411 भादवि मूर्ति चोरी थाना ठठिया कन्नौज14. मु0अ0सं0-19/2016 धारा-18/20 एन0डी0पी0सी0 एक्ट थाना ठठिया कन्नौज15. मु0अ0सं0-602/2012 धारा-396 भादवि कोत0 रीवा रीवा म0प्र016. मु0अ0सं0-272/2017 धारा-380 भादवि थाना तिर्वा कन्नौज17. मु0अ0सं0-282/17 धारा-395 भादवि थाना तिर्वा कन्नौज18. मु0अ0सं0-816/16 धारा-380/457 भादवि थाना तिर्वा कन्नौज19. मु0अ0सं0-258/17 धारा-380/457 भादवि थाना तिर्वा कन्नौज20. मु0अ0सं0-259/17 धारा-380/457 भादवि थाना तिर्वा कन्नौज21. मु0अ0सं0-688/17 धारा-307 भादवि (पु0मुठ0 थाना तिर्वा कन्नौज22. मु0अ0सं0-689/17 धारा-3/25 आर्मस एक्ट थाना तिर्वा कन्नौज23. मु0अ0सं0-08/23 धारा-380/411/413/414/457 भादवि थाना बिठूर कानपुर नगर24. मु0अ0सं0-46/25 धारा-331(4), 305 बी0एन0एस0 थाना टूडंला फिरोजाबाद25. मु0अ0सं0-4/25 धारा-331(4), 305 बी0एन0एस0 थाना सिविल लाइन इटावा26. मु0अ0सं0-42/25 धारा-331(4), 305(डी) बी0एन0एस0 थाना छिबरामऊ कन्नौज27. मु0अ0सं0-43/25 धारा-305(डी) 317(2) बी0एन0एस0 थाना छिबरामऊ कन्नौज*2. सौरभ राजपूत पुत्र अजय राजपूत नि0 मो0 अन्नपूर्णानगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज-*1. मु0अ0सं0-46/25 धारा-331(4), 305 बी0एन0एस0 थाना टूडंला फिरोजाबाद2. मु0अ0सं0-4/25 धारा-331(4), 305 बी0एन0एस0 थाना सिविल लाइन इटावा3. मु0अ0सं0-42/25 धारा-331(4), 305(डी) बी0एन0एस0 थाना छिबरामऊ कन्नौज4. मु0अ0सं0-43/25 धारा-305(डी) 317(2) बी0एन0एस0 थाना छिबरामऊ कन्नौज*बरामदगी का विवरण –* *कालका देवी मन्दिर से सम्बन्धितः-*1-02 अदद मुकुट सफेद धातु- बजन 24 ग्राम2-01 अदद छत्र सफेद धातु- बजन 60 ग्राम3-05 अदद स्वास्तिक सफेद धातु – बजन 04 ग्राम5-03 अदद पीतल के घन्टे6-चांदी के वर्तनों की गलाकर बनी बट्टी – बजन 330 ग्राम7-18745 रूपये नगद ।8-घटना में चारी गया डी0बी0आर09-01 अदद कटर*बाबा की बगिया हनुमान मन्दिर से सम्बन्धितः-*1-दान पात्र से चोरी गये 2715 रूपये।*श्री सांई मन्दिर जनपद इटावा से सम्बन्धितः-*1-चरण पादुका व अन्य सामान को गलाकर बनी चांदी की बट्टी- बजन 788 ग्राम2-दान पात्र से चोरी गये 9670 रूपये नगद।*वैष्णों माता मन्दिर जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धितः-*1-चांदी के बडे छत्र को गलाकर बनी बट्टी- बजन 682 ग्राम 2-05 अदद छोटे छत्र सफेद धातु – बजन 135 ग्राम3-मुकुट के टुकडे सफेद धातु – बजन 238 ग्राम 4-मन्दिर में सजावट व पीतल के पूजा के सामान के टुकडे – बजन 2 किलो 210 ग्राम5-मन्दिर के दानपात्र से चोरी गये 9500 रूपये नगद।*गिरफ्तारी करने वाली टीम –* *एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम-*1. निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम 2. उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम 3. हे0का0 196 सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम 4. हे0कां0 418 रविन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम 5. हे0कां0 तेज प्रताप सिंह एस0ओ0जी0 टीम 6. हे0कां0 मनोज सिंह सिंह एस0ओ0जी0 टीम 7. हे0कां0 दुष्यन्त यादव सर्विलान्स टीम 8. हे0कां0 अजय सिंह सर्विलान्स टीम 9. कां0 शिवराज यादव सर्विलान्स टीम 10. का0 373 मनीष कुमार सिंह एस0ओ0जी0 टीम 11. का0 501 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0 टीम 12. कां0 गौरव एस0ओ0जी0 टीम 13. कां0 यगन एस0ओ0जी0 टीम 14. कां0 शुभम सर्विलान्स टीम 15. कां0 635 शुभम बालियान सर्विलान्स टीम 16. कां0 618 दीपक सर्विलान्स टीम*थाना छिबरामऊ टीम-*1. निरीक्षक अजय अवस्थी प्रभारी कोत0 छिबरामऊ।2. निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी थाना छिबरामऊ।3. उ0नि0 राममनोज द्विवेदी थाना छिबरामऊ।4. उ0नि0 राकेश प्रताप सिंह थाना छिबरामऊ।5. कां0 541 हाकिम सिंह थाना छिबरामऊ।6. कां0 906 मदन पाल थाना छिबरामऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *