MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
प्रयागराज।
सहारनपुर के गांव शिमलाना, तहसील रामपुर मनिहारान की भूमि से निकले अधिवक्ता रमेश पुंडीर ने प्रयागराज में प्रतिष्ठित बार एसोसिएशन, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चुनाव में लगातार दुसरी बार उपाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इनको टोटल पड़े 1837 मतों में से 1063 मत मिले lयह केवल एक व्यक्ति की सफलता नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के परिश्रम, विश्वास और प्रतिभा का प्रतीक है।
प्रयागराज जैसा विधि एवं न्याय परंपरा का केंद्र, जहाँ प्रदेश भर के वरिष्ठ अधिवक्ता और न्यायविद कार्यरत हैं, वहाँ बाहरी जनपद से जाकर चुनाव जीतना किसी साधारण बात से कम नहीं। यह जीत दर्शाती है कि ईमानदारी, निष्ठा और निरंतर जनसंपर्क के बल पर हर बाधा को पार किया जा सकता है।
अधिवक्ता रमेश पुंडीर ने अपने चुनाव अभियान में बार के हितों, अधिवक्ताओं की सुविधाओं, पारदर्शी प्रशासन और संगठन में एकता को प्राथमिकता देने का वादा किया था। उनकी सादगीपूर्ण शैली और स्पष्ट दृष्टिकोण ने अधिवक्ताओं के बीच विश्वास की नई लहर पैदा की।
