सालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सौरभ सिंह ने किया व्यापरियों के साथ बैठक :- गोण्डा – पुलिस चौकी सालपुर के चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार सिंह ने दीपावली से पहले सालपुर बाजार के सराफा और किराना व्यापारियों के साथ बैठककी । उन्होंने सर्राफा व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया तथा यह भी कहा कि जिनके यहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है वह अपने कैमरे की एंगल ठीक कर लें ,जिससे यह पता चल सके कोई संदेह व्यक्ति आपके दुकान में आता है या दुकान से बाहर जाता है तो यह पता चल सके कि वह दुकान से निकलकर किधर गया है । साथ ही पुराने जेवरातों की खरीदारी बिना पर्चे की ना करें । किराना/अन्य व्यापारियों व्यापारियों से उन्होंने कहां की बाजार में बिना परमिशन के किसी तरीके से अवैध पटाखे की बिक्री नहीं होगी याद किसी व्यक्ति का इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि थोड़े पैसे की लालच में अवैध रूप से पटाखे की बिक्री न करें और दीपावली का त्यौहार खुशियों के साथ मिलजुल कर आपस में मनाए । आए हुए व्यापारियों को मिठाई खिलाकर चौकी इंचार्ज के द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं दी । चौकी इंचार्ज सालपुर सौरभ कुमार सिंह से जब यह पूछा गया कि विगत वर्षों की भांति क्या इस वर्ष भी बिकेंगे सालपुर बाजार में अवैध दुकानदारों के द्वारा पटाखे । उन्होंने बतलाया कि जिन दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा पटाखे बिक्री करने के लिए परमिशन दिया गया है उनके द्वारा बाजार में एक चिन्हित स्थान बाजार से सटा हुआ विद्यालय का मैदान जिसमें रामलीला होता है उसी में लगाया जाएगा । सभी दुकानदारों के द्वारा आग नियंत्रण यंत्र अपनी दुकानों पर रखा जाएगा । बाजार के अंदर किसी भी प्रकार के पटाखे की बिक्री नहीं होगी । यदि किसी दुकानदार के द्वारा अवैध रूप से पटाखे की बिक्री करते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी । बताते चले कि विगत वर्ष सालपुर बाजार के अंदर अवैध रूप से पटाखे की बारामदगी की गई थी और मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था । जिसको लेकर इस बार स्थानीय पुलिस पूर्ण रूप से सतर्क है । वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस इसी तरह हमेशा कहती है और लोग अवैध पटाखे की दुकान हमेशा सजाते रहते हैं । देखना यह होगा कि क्या सालपुर बाजार में अवैध पटाखे की बिक्री रुकेगी ।
एमडी न्यूज ब्यूरों गोंडा अजीत कुमार यादव
