खेल प्रशिक्षण शिविर में दौड़ का आयोजन संवाददाता हिमांशु राज एम.डी. न्यूज़ छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ कांटेक्ट नंबर 7805838076 अंबिकापुर शहर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है रविवार को प्रातः 6:00 बजे से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रनिंग दौड़ का आयोजन किया गया ।दौड़ गांधी स्टेडियम परिसर के बास्केटबॉल ग्राउंड से प्रारंभ होकर घड़ी चौक ,संगम चौक से ब्रह्म रोड नमना कला रोड होते हुए गांधी स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई। दौड़ में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 300 खिलाड़ी अभिभावक कोच तथा आमजनो ने हिस्सा लिया । खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक रामकुमार सिंह बाँलीवाल संघ से राकेश कुमार मिश्रा एवं संजय सिंह बास्केटबॉल संघ से राजेश प्रताप सिंह शतरंज संघ शेष रतन जायसवाल, फुटबॉल संघ से उल्बूलन संगा ताइक्वांडो संघ से गन्नू खत्री एवं अमन गुप्ता योग से प्रमोद यादव अमर प्रसाद सिंह संदीप कुमार देवांगन आदि उपस्थित रहे।