ग्राम पंचायत लालमाटि विकासखंड लुंद्रा के पास सड़क हादसे में घायल युवा की मौत—— संवाददाता हिमांशु राज एम.डी .न्यूज छत्तीसगढ़ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़—– ग्राम पंचायत लालमातटि के पास एक बाइक सवार युवक मंगल साय पिता स्वर्गीय रतीराम उम्र 26 वर्ष बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटमा का रहने वाला था ।रात्रि करीब 1
30 बजे डायल 112 के स्टाफ द्वारा मंगल के जीजी के मोबाइल पर फोन करके जानकारी दी गई की मंगल साय लालमाटी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है, सूचना पर परिजन के मेडिकल कॉलेज पहुंचने तक मँगलसाय की मौत हो चुकी थी