Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र की चौकी अमीरनगर में आगामी मोहर्रम तथा कावड़ यात्रा त्योहारों को लेकर चौकी परिसर में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक जिसमे पूर्व में हुई घटना को लेकर जागरूक किया गया और प्रशानिक अधिकारियों ने मोहर्रम व कांवड़ यात्रा त्योहारो के बारे में बातचीत की और त्योहारों के संबंधी समस्या पूछी और जिसने बताई उसे नोट भी किया गया।

मोहर्रम को लेकर विस्तार से अवगत कराया, इस बैठक मे क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह एसडीएम गोला चौकी प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह पीस कमेटी मीटिंग में मौजूद रहे वहीं क्षेत्रीय प्रधान वा पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *