यूपी के जिला लखीमपुर खीरी के गोला क्षेत्र में मौसम के बदलने से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे आज सुबह 11:00 से लगातार बारिश हो रही है इस बरसात से किसानों को बहुत लाभ हुआ है गन्ने की फसले सूख रही थी एवं धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही थी अब किसानों का कहना है कि अब इससे धान की रोपाई भी शुरू हो जाएगी और गन्ने की फसल में जो कीड़े लग रहे थे वह भी समाप्त हो जाएंगे …..
गोला गोकरननाथ से MD न्यूज़ रिपोर्टिंग इंचार्ज *मोहम्मद शरीफ*
