*बड़ी शर्म की बात है एक न्यायिक एसडीएम अपने ही पेशकार को दी मां बहन की गलियां*तहसील पलिया के न्यायिक एसडीएम शुभेंदु शेखर पर उनके ही पेशकार ने लगाए गंभीर आरोप। सोशल मीडिया पर पेशकार का वायरल वीडियो इस चीज को दर्शा रहा की अधिकारियों की तानाशाही किस कदर बढ़ गई कि अपने ही पेशकार को मां बहन की गालियां दी और अपने अर्दाली से बोले डंडा लेकर आओ। कितनी शर्म नाक बात है जिस जिले की तेज तर्रार वर्तमान समय की मिसाल कही जाने वाली जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के जिले में पलिया कलां तहसील में तैनात न्यायिक उपजिलाधिकारी शुभेंदु शेखर सिंह ने पेशकार को अपने चैंबर में बुलाकर दे डाली मां बहन की गालियां व डंडे से मारने की दी। धमकी। जब ये न्यायिक अधिकारी अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं तो ये अधिकारी आम जनता के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे। हर अधिकारी को कानून के अंतर्गत दायरे में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए जाते हैं लेकिन पलिया कलां तहसील में तैनात न्यायिक उपजिलाधिकारी शुभेंदु शेखर सिंह को इस तरह गाली देने व किसी भी सम्मानित कर्मचारी को डंडे से पीटने का किसने दे दिया अधिकार। वायरल वीडियो में पेशकार ने आत्महत्या करने की कही बात। जिसकी जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी शुभेंदु शेखर सिंह की होगी।अब यह देखना होगा कि लखीमपुर खीरी जिले की तेज तर्रार वर्तमान समय की मिसाल पेश करने वाली जिलाधिकारी ऐसे गालीबाज न्यायिक उपजिलाधिकारी शुभेंदु शेखर सिंह पर क्या करती है कार्यवाही। एडीएम खीरी।ने बताया मामला संज्ञान में है जांच चल रही है जांच के बाद ही पता चलेगा आखिर सच क्या है।

रिपोर्ट सोनू पटेल लखीमपुर

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *