एम डी न्यूज़ ब्यूरो चीफ जिला रफीउल्लाह खान

सादाबाद विधानसभा के ब्लॉक मुरसान के गांव पदू में राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सादाबाद विधानसभा के विधायक माननीय प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सिंह ने की।

सदस्यता ग्रहण करने वालों की संख्या

इस कार्यक्रम में ग्राम पदू, सरकोरिया, नगला अंता के सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मुख्य रूप से नागेंद्र प्रधान, जीतू प्रधान, रामसहाय चौधरी, बच्चू सिंह प्रधान, अलबेला जी, राकेश चौहान प्रधान, राम हरि शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, रविंद्र प्रधान, आदि लोग उपस्थित रहे।

माननीय विधायक का संदेश

माननीय विधायक जी ने बोलते हुए कहा कि जनपद में राष्ट्रीय लोक दल के संगठन ने सक्रिय सदस्यता अभियान में जो सक्रियता दिखाई है, उससे लगता है कि कुछ ही समय में जनपद में राष्ट्रीय लोकदल तीनों विधानसभा में एक बड़ी ताकत के रूप में दिखाई देगा।

जिलाध्यक्ष का संदेश

जिलाध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल का सदस्यता अभियान तेजी से गति पकड़ रहा है। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी के नेतृत्व में लोगों की आस्था राष्ट्रीय लोकदल में बहुत तेजी से बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed