रिपोर्ट विकास मिश्रा

चौधरी बेचेलाल महाविद्यालय में कोरैया पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति के द्वारा “नारी शक्ति मिशन ” के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका विषय ओजोन परत संरक्षण था।
समिति द्वारा नियुक्त किये निर्णायक मंडल में अहम भूमिका शिव सागर सिंह, कु.डिम्पल शुक्ला ने निष्पक्ष रुप से विभन्न मानको के आधार पर पोस्टर एवम रंगोली प्रतिभागियों में से विजेताओं को चुना।

पोस्टर प्रतियोगिता में संजना चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्होंने ओजोन परत के महत्व और उसके संरक्षण के तरीकों को बहुत ही रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। सुमित निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि मानसी एवं साक्षी वर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिका तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मुस्कान जायसवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि माही जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी एवं आरती ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्होंने अपनी रंगोली में ओजोन परत के महत्व और उसके संरक्षण के तरीकों को बहुत ही रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। प्रियांशी काजल ने द्वितीय स्थान जबकि शालिनी और लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पी के सोनी ने किया और सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण का कार्य प्रमुख अतिथियों द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. घनश्याम वर्मा, दीपेंद्र कुमार वर्मा, राम प्रकाश वर्मा , वीरेंद्र कुमार,अभिषेक ,अरूण,अमन ,पिंटू ,वीर पाल ,बीनू वर्मा, राजेश्वरी देवी, रूपांशी , कु.अनुष्का और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

कार्यक्रम के समापन पर, समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों की रचनात्मकता को प्रदर्शित किया, बल्कि ओजोन परत संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *