जिला कचहरी परिसर ‼️
आज पुलिस अधीक्षक रामपुर, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के साथ जिला कचहरी परिसर में अधिवक्तागणों के चैम्बर के पास जल निकासी, साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों से संबंधित समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निम्नलिखित निर्देश दिए गए————————-
♦️ अधिवक्तागणों के चैम्बरों के पास जल निकासी, साफ-सफाई एवं इंटरलॉकिंग आदि कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाए।
♦️ जिला कचहरी परिसर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
♦️ अधिवक्तागणों के अधिकांश चैम्बरों के पास जगह-जगह कूड़े के ढेर पाए गए। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया कि मुख्य स्थानों पर डस्टबिन रखे जाएँ एवं भरे हुए डस्टबिन को समय से खाली किया जाए।
अधिवक्तागणों से यह अपेक्षा की गई कि वह अपने चैम्बरों के पास कूड़ा न जलने दें।——
— सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर
