बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर एवं ब्लॉक रामनगर के अंतर्गत आने वाले दर्जनों से अधिक ग्राम पंचायत में बिजली कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं।दिन और रात में इतनी ज्यादा बिजली कटौती हो रही है कि लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं।बिजली कटौती होने पर एस डी ओ से लेकर लाइन मैंन अपना मोबाइल फोन नहीं उठाते।जबकि जनमानस इस भीषण गर्मी में बेहाल है। रात में प्रत्येक घंटे में कम से कम 10,बार बिजली कटौती होती है। दिन की तो बात छोड़िए कई घंटों तक बिजली नहीं दी जाती।सूत्रों का कहना है कि जब बिजली कटौती अधिक होती है तो प्रत्येक माह में बिल उतना ही क्यों आता है।अब देखना यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को दर किनार कर अपनी मनमानी में जुटे हैं आखिर क्यों जब जनता बिजली का बिल देती है तो समय पर बिजली सप्लाई भी होनी चाहिए।
तेज बहादुर शर्मा
जिला संवाददाता बाराबंकी।