अलीगढ़।
यू०पी० एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन, जनपद शाखा अलीगढ़ द्वारा उ०प्र० फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन्स के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बहुउद्देश्यीय किसान कल्याण केंद्र, क्वार्सी फार्म परिसर में संपन्न हुआ।

स्वागत समारोह में फेडरेशन के प्रतिनिधि प्रांतीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, जिला महामंत्री लखन कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार शर्मा एवं संगठन मंत्री हरीश कुमार का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव डॉ. राजेश चौहान, संरक्षक कैप्टन आर.के. सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष विवेक चौहान, संगठन मंत्री चमन सिंह राघव, महानगर अध्यक्ष अखिलेश तोमर सहित अखिल विश्व गायत्री परिवार के उप-जोन प्रभारी सुखभाषी जी (वानप्रस्थी), अमरीश चौहान, राहुल सिंह, योगेन्द्र सिंह, हर्ष शर्मा सहित अनेक गणमान्यजनों ने पदाधिकारियों का सम्मान किया।

इस अवसर पर प्रतिनिधि अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि मिनिस्ट्रीयल कैडर के अंतर्गत आने वाले पदों – कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रधान सहायक, प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी – का सृजन एवं पुनर्गठन आवश्यक है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।

समारोह में संगठन मंत्री हेमन्त कुमार शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री रवेन्द्र पाल सिंह, संरक्षक उमेश कुमार, रतन सिंह चौहान समेत कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से नीरज सारस्वत, सैयद इब्ने रज़ा, राकेश कुमार, श्रीमती अर्चना, श्रीमती सरोज, श्रीमती दुर्गेश श्रीकांत, नरेश, पुष्पेन्द्र, शेखर, हेमन्त, गजेन्द्र सिंह राघव, रवी प्रताप, नागेन्द्र सिंह, संदीप चौहान आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed