बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 23 सितंबर

लखीमपुर-खीरी, मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आज का दिन जनपद लखीमपुर-खीरी के लिए प्रेरणादायी एवं ऐतिहासिक रहा। महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की प्रतिभाशाली छात्राओं ने एक दिन के लिए नेतृत्व की कमान संभाली।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नकहा की होनहार छात्रा सिमरन ने आज एक दिन की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की जिम्मेदारी निभाई। बीएसए कार्यालय में पदभार ग्रहण करते ही सिमरन ने मिशन शक्ति, बालिका शिक्षा, मीना मंच, पावर एंजेल एवं रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्रीमती रेनू श्रीवास्तव के साथ बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और उनके सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की। सिमरन ने विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता, शिक्षण गतिविधियों तथा बालिकाओं की भागीदारी को बढ़ाने के उपायों पर गहन जानकारी प्राप्त की।
इसी क्रम में उन्होंने अयोध्या में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही जनपद की कबड्डी टीम को जीत की शुभकामनाएँ दीं तथा टीम को ले जा रहे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ईसानगर की छात्रा राधिका ने एक दिन की जिला समन्वयक बालिका शिक्षा का दायित्व संभाला।उन्होंने वार्डन एवं खेल शिक्षिकाओं के साथ बैठक कर खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और बालिकाओं को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। राधिका ने कहा कि शिक्षा और खेल दोनों ही बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहायक हैं।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना का विकास करना है। आज कस्तूरबा विद्यालय की सिमरन और राधिका ने यह साबित कर दिया कि अवसर मिलने पर बालिकाएँ किसी भी क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका बखूबी निभा सकती हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने का उनका अनुभव निश्चित ही अन्य छात्राओं को भी प्रेरित करेगा।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेनू श्रीवास्तव ने विश्वास व्यक्त किया कि मिशन शक्ति जैसी पहल बालिकाओं को नए आयाम प्रदान करेगी।
इस अवसर पर सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी नीरज मौर्य, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल गिरी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेनू श्रीवास्तव, वार्डेन, शिक्षिकाएं एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed