डीएलएड-2021 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में आधे से अधिक प्रशिक्षु फेल हो गए। परीक्षा के लिए पंजीकत पंजीकृत 17341 प्रशिक्षुओं में से 8123 (47 फीसदी) ही पास हुए और कि 9026 (52 फीसदी) फेल हो गए। डीएलएड-2021 द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 10490 प्रशिक्षुओं में से 6013 (58 फीसदी) उत्तीर्ण और 4391 (42 फीसदी) फेल हो गए।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है। डीएलएड 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 160405 प्रशिक्षुओं में से 160159 परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 102408 (64 फीसदी) उत्तीर्ण व 57691 (36.02 प्रतिशत) अनुत्तीर्ण रहे। परीक्षा में 246 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। 44 का परिणाम अपूर्ण है और 13 का परिणाम रोका गया है। तीन प्रशिक्षु अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए।
डीएलएड 2022 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत 57415 प्रशिक्षुओं में से 57384 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 45528 (79 फीसदी) सफल व 11814 (20.58 प्रतिशत) असफल रहे। डीएलएड 2022 द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 22275 प्रशिक्षुओं में से 11209 (52 फीसदी) उत्तीर्ण और 10319 (46.32 फीसदी) अनुत्तीर्ण रहे।