आधार कार्ड से जुड़ा एक अहम अपडेट सामने आया है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने वर्ष 2025-26 के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई सूची जारी की है!!

यह सूची आधार नामांकन नया आधार बनवाना और आधार अपडेट दोनों पर लागू होगी!!

ऐसे में अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या पुराने में कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी!!

ये नए नियम किन लोगों पर लागू होंगे…!!

UIDAI की जारी की गई यह अपडेटेड दस्तावेज सूची इन लोगों पर लागू होगी!!

भारतीय नागरिक प्रवासी भारतीय नागरिक OCI कार्ड धारक 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे लॉन्ग टर्म वीजा LTV पर भारत में रहने वाले लोग!!

नया या अपडेटेड आधार बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी!!

UIDAI ने आधार के लिए 4 प्रमुख प्रमाणों के लिए दस्तावेज तय किए!!

पहचान प्रमाण पीओआई…पते का प्रमाण पीओए…जन्म डेट का प्रमाण डीओबी…रिश्ते का प्रमाण पीओआर!!

पहचान प्रमाण पीओआई के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी!!

पासपोर्ट,पैन कार्ड,ई-पैन भी मान्य है मतदाता पहचान पत्र ईपीआईसी,ड्राइविंग लाइसेंस,सरकार/पीएसयू की जारी फोटो पहचान पत्र,नरेगा जॉब कार्ड,पेंशनर पहचान पत्र,सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड,ट्रांसजेंडर पहचान पत्र!!

पते के प्रमाण POA के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
आधार में पता अपडेट करने या पते के प्रमाण के रूप में आप बिजली/पानी/गैस/लैंडलाइन बिल 3 महीने से कम पुराना,बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट,राशन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,रेंट एग्रीमेंट (पंजीकृत), पेंशन दस्तावेज,राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं व्यक्तिगत लोन ऑफर!!

बर्थ डेट DOB बदलने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी!!

आधार में बर्थ डेट अपडेट करने के लिए,स्कूल की मार्कशीट,पासपोर्ट,जन्म तिथि वाले पेंशन दस्तावेज़,जन्म तिथि वाले राज्य/केंद्र सरकार के प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी!!

कैसे करें मुफ्त ऑनलाइन अपडेट…!!

UIDAI ने 14 जून 2026 तक मुफ्त ऑनलाइन अपडेट सुविधा जारी रखी है!!

एक खाता बनाएं और myAadhaar पोर्टल पर लॉगिन करें…!!

POI/POA/PDB/POR की स्कैन की गई फाइल अपलोड करें…!!

आवश्यक बायोमेट्रिक सत्यापन या OTP सुविधा का उपयोग करें…!!

अपडेट पूरा होने के बाद आप ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed