*बैदा खेड़ा सिकंदराबाद रोड से मझिगवां जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर।* *बहुआयामी समाचार- मोहम्मद अशफाक**गोला गोकरणनाथ खीरी।**विकास खण्ड कुम्भी गोला क्षेत्र की बैदा खेड़ा सिकंदराबाद रोड से मझिगवां जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है जिससे विधार्थियों,स्वस्थ सेवा देने वाले वाहनों , किसानों और आने जाने वाले राहगीरों, को काफी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है।* *इस मार्ग को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव के समय रोड़ नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान का बहिस्कार किया था।**इस विरोध को देखकर पूर्व तहसीलदार सुखवीर सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर इस समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था साथ जनप्रतिनिधियों ने भी रोड़ बनवाने का वादा किया था**जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान किया। अब लोक सभा चुनाव को भी काफी समय बीत चुका है.लेकिन रोड़ अभी भी खस्ता हाल पड़ी है। रोड़ को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने विधायक और सांसद से भी रोड़ बनवाने की गुहार लगाई है लेकिन जनप्रतिनिधि कुंभकरण की नींद से अभी नहीं जागे हैं। अब देखना ये है की क्या जनप्रतिनिधि चुनाव से पहले जाग जायेंगे या चुनाव के समय तक सोते ही रहेंगे।*



