रिपोर्ट-रमाकान्त
मथुरा।विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत द्वारा की गई घोषणा में आज मुझे छाता ब्लॉक के विद्यार्थी विभाग ( विद्यार्थी प्रमुख छाता प्रखंड) की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है में समस्त कार्यकर्ता का धन्यवाद करूंगा की आपने मुझे ये बड़ी जिम्मेदारी दी है में इस जिम्मेदारी को तन मन ओर धन से निभाउंगा ओर संगठन का नाम रोशन करूंगा।
दीपक यादव
विद्यार्थी प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल
जिला मंत्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास
मीडिया प्रभारी व्यापार मंडल कोसी