बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत गोंडा लखनऊ हाइवे के पास चौकाघाट रेलवे क्रासिंग से पहले बीच सड़क पर बना जानलेवा गड्ढा जिसमें प्रतिदिन कई राहगीर चोटिल होते थे। एम डी न्यूज चैनल के मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा द्वारा प्रकाशित खबर का विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लेकर बीच सड़क पर बने जानलेवा गढ्ढे को डामरीकृत किया ।क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस कार्य और न्यूज चैनल की प्रशंसा की और वहां के दुकानदार तिलक राम शर्मा,अरविंद कुमार यादव,प्रमोद कुमार अवस्थी द्वारा बताया गया कि इस गड्ढे में प्रतिदिन कई राहगीर गिरकर चोटिल होते थे।जबकि इस समय पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा में श्रावण मास का मेला चल रहा है इस मार्ग पर प्रतिदिन कई हजार शिव भक्तों का आवागमन होता है।अब शिव भक्तों और क्षेत्र वासियों को इस जानलेवा गढ्ढे से मुक्ति मिली है।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा