रिपोर्टर-प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
आज दिनांक 31/07/2025 दिन गुरुवार पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार त्रिवटीनाथ मंदिर से निकाली गई सप्त नाथ नगरी पदयात्रा का बीसलपुर चौराहा प्रकाश होटल के समीप हिंदू समाज कल्याण ट्रस्ट के द्वारा शोभा यात्रा का फल व जल वितरण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया सप्त नाथों पर जल अभिषेक करने के लिए निकाली गई पदयात्रा।

त्रिबटीनाथ,बनखंडीनाथ,पशु पतिनाथ,धोपेश्वरनाथ तपेश्वरनाथ,मणिनाथ, अलखनाथ पर समाप्त हुई। जिसका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत का नेतृत्व शोभायात्रा के पदाधिकारी के साथ-साथ हिंदू समाज कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिव कुमार बरतरिया जी,अध्यक्ष प्रतिनिधि/प्रवक्ता विजय बब्बल सक्सेना,उप सचिव सचिन सक्सेना,उपाध्यक्ष अनिल सैनी,डॉ अमित श्रीवास्तव,प्रदीप शर्मा,संजीव जौहरी(ललुआ),प्रियांशु सोना,हिमांशु सागर आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया अंत में शिव कुमार बरतरिया जी अध्यक्ष हिंदू समाज कल्याण ट्रस्ट ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
