पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली, चार साथियों ने किया सरेंडर

रिपोर्टर = रवि कुमार संवाददाता ब्यूरो चीफ झांसी, झांसी।

बुधवार को जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश लंगड़ा हो गया, जबकि उसके चार साथियों ने मौके पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने स्कूल से चोरी की गई 24 इनवर्टर बैटरियों सहित हथियार भी बरामद किए हैं।22-23 जुलाई की रात रक्सा थाना क्षेत्र स्थित आरएनएस वर्ल्ड स्कूल के स्टोर रूम से 24 इनवर्टर बैटरियां चोरी चली गई थीं। इस घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति ने रक्सा थाना पुलिस और स्वाट टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा था।पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि चोरी की गई बैटरियों को एक लोडिंग वाहन छोटा हाथी में भरकर बदमाश राजघाट नहर के पास बाजना रोड होते हुए बेचने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के बाद रक्सा थाना प्रभारी राहुल राठौर और एसओजी प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए।कुछ देर बाद एक लोडर गाड़ी राजघाट पुलिया के पास दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन को तेजी से लेकर निकल गया। लगभग 30 मीटर दूर जाकर वाहन रुक गया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं।मुठभेड के दौरान एक गोली बबीना थाना क्षेत्र के लहर ठाकुरपुरा निवासी आरोपी सचेन्द्र यादव के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद बाकी चार आरोपियों ने बिना कोई प्रतिरोध किए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके से चोरी की गई सभी 24 बैटरियां बरामद कर लीं। इसके अलावा एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए।घटना की सूचना पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश सचेन्द्र यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह आदतन अपराधी है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।अन्य गिरफ्तार आरोपियों में बबीना निवासी सतेंद्र यादव, सिमलिया निवासी हर्ष रायकवार और लक्ष्मण रायकवार, तथा मध्य प्रदेश के ओरछा निवासी बंटी उर्फ के शामिल हैं। पुलिस इन सभी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

झांसी MD न्यूज़।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed