जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट

जौनपुर आ रहे द ग्रेट खली,

जौनपुर फिटनेस जिम का करेंगे उद्घाटन जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित उत्सव मोटल में जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगा। इसी को लेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहले भारतीय मूल के विश्व चैम्पियन रहे पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली का आगमन होगा। जौनपुर फिटनेस जिम का शुभारम्भ द ग्रेट खली, पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं एमएलसी बृजेश सिंह करेंगे। उक्त जानकारी देते हुये फर्म के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि यह जिम जनपद का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिम है जिसमें जिम से सम्बन्धित लगभग सभी उपकरणों की सुविधा दी गयी है। यहां कार्डियो एण्ड स्ट्रेंथ, ओपन एयर क्रासफीट, योगा क्लासेस, जुम्बा क्लासेस, डांस क्लासेस, सीसीडी कॉफी मशीन, कैफेटेरिया की व्यवस्था उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed