ब्रेकिंग न्यूजओयल नगर में सड़कें बदहाल, चेयरमैन के मोहल्ले में ही विकास!ओयल नगर के अधिकांश मोहल्लों में पिछले पांच वर्षों से सड़कें टूटी और खस्ताहाल हालत में पड़ी हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि चेयरमैन के मोहल्ले की सड़कें चमाचम बन चुकी हैं। बाकी मोहल्लों में आज तक मरम्मत तक नहीं हुई।स्थानीय लोगों में इस पक्षपातपूर्ण विकास को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। नगरवासी सवाल उठा रहे हैं कि क्या ओयल नगर में विकास सिर्फ चेयरमैन की चौखट तक सीमित रहेगा?
रिपोर्टर विजय कुमार

