गोंडा-भाई बहन के अतुलनीय प्रेम, विश्वास, समर्पण का रिश्ता रक्षाबंधन को मानते हुए राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहुपुर, शिक्षा क्षेत्र- मुजेहना, जनपद- गोंडा में बहुत ही उल्लास के साथ किया गया जहां पर अध्ययनरत सभी स्कूली बालिकाओं के द्वारा बालकों को स्वनिर्मित रक्षासूत्र बांधकर और मिठाई खिलाक़र त्यौहार मनाया गया l इस पर लड़को द्वारा भी उपहार स्वरुप पेन दिया गया l इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार सिंह, अनुदेशक विनोद कुमार यादव, रविंद्रनाथ गुप्ता, विष्नू प्रताप और वालंटियर रेवती पांडेय सहित उपस्थित रहे l

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed