**बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा में सांड के मरने से बुजुर्ग हुआ जख्मी* अस्पताल में चल रहा है इलाज शनिवार की रात शाम को एक सांड ने अचानक हमला कर दिया इस हमले में बामणी टोला निवासी 62 वर्ष राजकुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए घटना सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के पास की एक गली में रामकुमार गुप्ता वहां खड़े थे उन पर सांड ने हमला कर दिया घटना की सूचना मिलते ही पारिजन मौके पर पहुंचे परिजन घर रामकुमार को तुरंत फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि रामकुमार को गहरी और गंभीर चोट आई है उनकी स्थिति अभी चिंतन जनक बनी हुई है डॉक्टर ने कहा कि अभी उनकी स्थिति के बारे में कुछ निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुर बाराबंकी
