बाराबंकी:समाजसेवी सरताज आलम उर्फ कल्लू ग्राम रसौली जनपद बाराबंकी की तरफ से सभी क्षेत्रवासियों को भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई-बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन 2025 की शुभकामनाएं।

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।

किसी के जख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।
Happy Raksha Bandhan 2025

मेरे प्यारे भाई,
यह राखी आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां और सफलता लेकर आए।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

बंधन है प्यारा, रिश्ता न्यारा,
बहन तेरी रक्षा में भाई हमेशा तुम्हारा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
Happy Raksha Bandhan Wishes
