रिपोर्ट रमाकांत
मथुरा : एकल अभियान जिला मथुरा के तत्वाधान मे रक्षाबंधन का कार्यक्रम धूमधाम से पुलिस थाना गोविन्दनगर मे पुलिस के भाइयों की पूरी टीम के साथ मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम अपने सभी भाइयो को बहनों द्वारा सभी भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांध लंबी आयु की कामना की जिसमें सभी भाइयों ने पूरे भाव से उत्साहित होकर भाग लिया इस कार्यक्रम में पूरी एकल टीम का परिचय कराते हुए अनूप जी जिला संग़ठन मंत्री द्वारा एकल अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी संभाग अध्यक्ष श्रीमान राजकुमार जी द्वारा सभी भाइयों का धन्यवाद किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से दीदी शारदा हरलालका जी संभाग महिला प्रभारी दीदी लता अग्रवाल जी कार्यालय प्रभारी प्रभाग प्रमुख श्रीमान आशुतोष जी भाग प्रमुख श्रीमान मनोज जी अंचल प्रशिक्षक वीरपाल जी व थाना अध्यक्ष श्रीमान राजकमल जी श्रीमान रामेश्वर दयाल जी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी संच प्रशिक्षक एवं आचार्य बहने उपस्थित रही।



