राष्ट्र निर्माण के ध्वजवाहक शिशिर बजाज को मिला ‘सर्वोत्तम नागरिक सम्मान 2025बहु आयामी सामाचार एमडी न्यूज़ वइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 9 अगस्त खंभारखेड़ा (खीरी)। राष्ट्र सेवा और जनकल्याण के प्रति अदम्य समर्पण का प्रतीक क्षण उस समय साकार हुआ, जब कमलनयन जमनालाल बजाज फाउंडेशन के अध्यक्ष और बजाज समूह के वरिष्ठ मार्गदर्शक शिशिर बजाज को मुंबई के प्रतिष्ठित होटल सहारा में एक भव्य समारोह में ‘सर्वोत्तम नागरिक सम्मान – 2025’ से अलंकृत किया गया। यह अवसर केवल एक व्यक्ति के सम्मान का नहीं, बल्कि दशकों से चली आ रही उस परंपरा की स्वीकृति का भी था, जो समाज को आत्मनिर्भरता, सेवा और प्रगति की राह दिखाती आई है।महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन की गरिमामयी उपस्थिति में, महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति श्रीराम शिंदे और सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ शिशिर बजाज का सम्मान किया। मेघा श्रेय फाउंडेशन और श्रीमती सीमा सिंह द्वारा प्रदत्त यह सम्मान उन विभूतियों को समर्पित है, जो अपने निःस्वार्थ कर्म और सकारात्मक परिवर्तन से समाज के पथ-प्रदर्शक बने। समारोह में पद्मविभूषण डॉ. अनिल काकोडकर, पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर, पद्मश्री डॉ. शंकर महादेवन, फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली, पद्मभूषण अनुपम खेर और पद्मश्री विजेंदर सिंह जैसी विभूतियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।सम्मान ग्रहण करते हुए शिशिर बजाज ने अपने वक्तव्य में समूह की गौरवशाली विरासत का स्मरण करते हुए कहा—“हमारे मूलभूत सामाजिक प्रयास 1926 में मेरे दादाजी श्री जमनालाल बजाज के नेतृत्व में प्रारंभ हुए, जब स्वतंत्रता संग्राम को सहयोग देने हेतु बजाज समूह की स्थापना हुई। 1932 में उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ में पहली शुगर मिल स्थापित कर हमने भारत को चीनी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। तब से हमारा ध्येय व्यवसायिक प्रगति के साथ-साथ ग्रामीण भारत के उत्थान और राष्ट्र निर्माण का रहा है।”बजाज चीनी मिल खंभारखेड़ा इकाई प्रमुख अवधेश गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष के मार्गदर्शन में फाउंडेशन निरंतर जनहित के अनेक कार्य कर रहा है। इस सम्मान से पूरे समूह में उल्लास का वातावरण है, और बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड खंभारखेड़ा सहित विभिन्न इकाइयों में मिष्ठान वितरण कर हर्ष साझा किया गया।

