कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (स्मैक कुल 272 ग्राम) बरामद जिनकी
अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 0.75 करोड रुपये है।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली एवं थाना प्रभारी मन्सूरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
घटना का संक्षिप्त विवरण श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय “मेरठ जोन मेरठ” द्वारा विशेष चैकिंग अभियान (ऑपरेशन सील) चलाय गया है। ऑपरेश्न सील के अर्न्तगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर निरंतर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग नेशनल हाइवे 58 पर शाहपुर कट से शाहपुर जाने वाले मार्ग से दो अभियुक्तगण आरिफ पुत्र इकराम व मुकीम पुत्र असगर नि0गण ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर को दिनांक 11.08.2025 को समय 00.17 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मादक पदार्थ मात्रा कुल 272 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 0.75 करोड रुपये है। अभियुक्तगण द्वारा मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. आरिफ पुत्र इकराम नि0ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र लगभग 28 वर्ष
2. मुकीम पुत्र असगर नि0ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र लगभग 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
कुल 272 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 0.75 करोड रुपये)
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 237/25 धारा 8/21 एनपीएस एक्ट थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- पकडे गये अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो अभियुक्त आरिफ पुत्र इकराम नि0ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर मु0नगर ने बताया कि पूर्व मे अवैध शराब, मादक पदार्थ,अवैध शस्त्र के सम्बन्ध मे मेरे खिलाफ थाना शाहपुर पर कई अभियोग पंजीकृत है तथा मै स्मैक व अवैध शराब की खरीद बेच करता हूँ। अभियुक्त मुकीम पुत्र असगर नि0ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर मु0नगर द्वारा बताया कि पूर्व मे अवैध शराब, जुआ के सम्बन्ध मे मेरे खिलाफ थाना शाहपुर पर कई अभियोग पंजीकृत है। हम दोनों मादक पदार्थ को थोडे मुनाफे के चक्कर मे खरीद कर बेच देते है। आज भी हम दोनो स्मैक बेचने जा रहे थे कि आप ने हम दोनो को मय स्मैक के पकड लिया। जिसकी कीमत करीब 0.75 करोड रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ उपरोक्त का आपराधिक मामला
थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण द्वारा किन-किन लोगों से अवैध मादक पदार्थ खरीदे गये है इसकी जांच की जा रही है साथ ही अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
MD News
रिपोर्ट रोहित जैन
बुढ़ाना मुजफ्फरनगर