श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) महोदय के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट* *पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे कानून एंव शान्ति बनाये रखे जाने के अभियान  के दृष्टिगत खीरी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.08.2025 को अभियुक्त* 1.*नित्यानन्द बाजपेयी पुत्र लक्ष्मीधर बाजपेयी 2.विशाल भारद्वाज पुत्र रामसहाय 3.मनोज कुमार मिश्रा पुत्र ओंकार नाथ मिश्रा  नि0गण गढ़ी रोड़ मेला मैदान थाना कोतवाली सदर जिला खीरी 4.समशेर पुत्र सलीम नि0 ग्राम सरखनपुर थाना व जिला खीरी अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस को गिरफ्तार किया गया* । *उपरोक्त प्रकरण में तहरीर प्राप्त है नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

संक्षिप्त विवरणः- अवगत कराना है कि दिनांक 11.08.2025 को सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में कुछ लोग अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता कर रहे हैं मौके पर जाकर जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल के स्टाफ से अभद्रता कर रहे व्यक्तियों उपरोक्त व्यक्तियों को मौके पर ही काफी समझाया गया तो नही माने बल्कि और अधिक उग्र हो गये । मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने की आंशका को देखते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

नाम पता गिरफ्तार अभि0
1.नित्यानन्द बाजपेयी पुत्र लक्ष्मीधर बाजपेयी नि0 गढ़ी रोड़ मेला मैदान थाना कोतवाली जिला खीरी 2.विशाल भारद्वाज पुत्र रामसहाय नि0 उपरोक्त नि0 गढ़ी रोड़ मेला मैदान थाना कोतवाली जिला खीरी
3.मनोज मिश्रा पुत्र ओमकार नाथ मिश्रा नि0 उपरोक्त नि0 गढ़ी रोड़ मेला मैदान थाना कोतवाली जिला खीरी
4.समशेर पुत्र सलीम नि0 ग्राम सरखनपुर थाना व जिला खीरी
अभि0 नित्यानन्द बाजपेयी का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 0135/19 धारा 384/500/504/506 भादवि व 66ए आईटी एक्ट 2008 व3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना कोत0सदर जिला खीरी
    2.मु0अ0सं0 0138/19 धारा 506 भादवि थाना कोत0सदर जिला खीरी
    3.मु0अ0सं0 0643/20 धारा 323/354/394/506/406/420 भादवि थाना कोत0सदर जिला खीरी
    4.मु0अ0सं0 0907/21 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कोत0सदर जिला खीरी
    5.मु0अ0सं0 1184/23 धारा 384/500 भादवि थाना कोत0सदर जिला खीरी
    6.मु0अ0सं0 1458/18 धारा 500 भादवि व 66/67 आईटी एक्ट 2008 थाना कोत0सदर जिला खीरी
    अभि0 विशाल भारद्वाज का आपराधिक इतिहास
  2. मु0अ0सं0 0657/21 धारा 384/506 भादवि व 66(ई) आईटी एक्ट 2008 थाना कोत0सदर जिला खीरी
    अभि0 मनोज का आपराधिक इतिहास
  3. मु0अ0सं0 0657/21 धारा 384/506 भादवि व 66(ई) आईटी एक्ट 2008 थाना कोत0सदर जिला खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. उ0नि0 श्री अजय कुमार सिंह थाना व जिला खीरी
  2. का0 दीपक थाना व जिला खीरी
  3. का0 प्रमेश थाना व जिला खीरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed