लखीमपुर खीरी-बद्री प्रसाद मौर्य,अध्यक्ष-नगर पंचायत निघासन खीरी की तरफ से 79वें स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं..दिया स्वच्छता का संदेश…

नगरपंचायत अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता और सफाई को लेकर नगरवासियों से की अपील..

  1. जल अमूल्य है इसकी बचत करें और बिना उपयोग नलों की टॉटिया खुली न छोडे।
  2. सड़कों पर मवेशियों को न बांधे इससे सडकें खराब होती है।
  3. कूडा सड़क पर न डालें उसको कूड़ेदान में डालकर नगर को साफ सुथरा रखने में सहयोग प्रदान करें।
  4. नगर को स्वच्छ रखने के लिए डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सहयोग दे। कूड़े को नगर पंचायत सफाई कर्मी को ही दे कूडे को किसी भी दशा में नाली/नाले सड़क अथवा खुले स्थान में न फेकें और न ही जलायें, कूडा खुले में फेंकने से सड़क गन्दी होती है। ऐसा करना दण्डनीय अपराध है।
  5. अपने पालतू पशुओं को आवारा न छोडे इससे नगरवासियों को परेशानी होती है।
  6. पेड़-पौधों को नष्ट न करें, पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे जरूर लगायें।
  7. समस्त प्रकार के पालीथीन बैंग तथा थर्माकोल से निर्मित समस्त उत्पादों का प्रयोग न करें। यह शासन द्वारा पूर्णतः प्रतिबन्धित है तथा इसका उत्पादन प्रयोग परिवहन तथा भण्डारण करना संज्ञेय अपराध है, पकड़े जाने पर जुर्माना/सजा अथवा दोनों तरह से दण्डित किया जा सकता है।
  8. पालीथीन का प्रयोग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्णतया प्रतिबंधित है, कृपया इसका उपयोग न करें और न ही दुकानदारों से बिकी करें, निरीक्षण में पाये जाने पर जुर्माना एवं सजा भी निर्धारित हैं।



‎गंगा, यमुना, यहां नर्मदा,
‎मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
‎शांति-प्रेम की देता शिक्षा,
‎मेरा भारत सदा सर्वदा!
‎स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
‎रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
‎लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
‎ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
‎Happy Independence Day



‎दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत,
‎मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी.
‎स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




‎सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
‎जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
‎निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
‎स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



‎मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
‎हिन्दी हैं हम, वतन हैं हिन्दोस्तां हमारा
‎सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा.
‎स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *