स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं जिम्मेदारी भी है इसे संयोजन से इसे निभाएं हम सभी भारतवासियों की जिम्मेदारी भी है।मानवी डिजिटल लाइब्रेरी शाहगढ़ आजमगढ़ पर बड़े ही धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ लाइब्रेरी के निर्देशित अशोक कुमार, वह श्री राम नयन जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,जय हिंद जय भारत जय वंदे मातरम की समवेत स्वर से लाइब्रेरी प्रांगण में गुंजता रहा। बच्चों ने हिंदी और अलंकार भाषा में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने-अपने विचारों का साझा किया । सारी दुनिया से बढ़कर ऊंची मेरी शान है ,मेरा हिंदुस्तान सबसे महान है,।लाइब्रेरी के बच्चों के सामूहिक गान में सभी स्वभाव को मंत्र मुग्ध कर दिया । आज के इस शुभ अवसर पर हम सबको अपने क्रांतिकारियों के अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए । जब हम तन मन से स्वस्थ रहेंगे तभी राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित हो सकेंगे। कार्यक्रम में मौजूद रहे। धनंजय कुमार यशवंत चौहान अभिषेक यादव अभिषेक मौर्य आकाश कुमार गोलू विश्वकर्मा दीपक राजभर श्याम नारायण मौर्य गोलू चौधरी और समस्त लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed