तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा, नगर गूंजा “भारत माता की जय” के नारों से
मो सलमान
ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी
बेलहरा/बाराबंकी। बाराबंकी के नगर पंचायत बेलहरा में स्वतंत्रता दिवस का पर्व नगर पंचायत बेलहरा में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून, अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी, सभासदगण, लिपिक चन्दन सिंह नेगी सहित सभी कर्मचारीगण ने तिरंगे को सलामी दी।
अध्यक्ष शबाना खातून द्वारा ध्वजारोहण कर सभी उपस्थित लोगों के साथ एक स्वर में राष्ट्रगान गाया गया।
इसके पश्चात नगर में भव्य “तिरंगा यात्रा” निकाली गई, जिसका नेतृत्व अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी और नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) प्रतिनिधि अयाज खान ने किया। यह यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर बाबा साहब चौक, मौर्या मार्केट होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। यात्रा के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
इस आयोजन में स्थानीय पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन नगर पंचायत कार्यालय में हुआ, जहां देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
