एम डी न्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत कुमार यादव गोंडा-भारतीय किसान यूनियन टिकैत की अनोखी पहल किसानो को दिलाया यूरिया गोंडा-जनपद में यूरिया की भारी समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने जिला कृषि अधिकारी से वार्ता करके किसानो की समस्याओं से अवगत कराया। जिला कृषि अधिकारी ने कहा आप जहां चाहो जिस दुकान पर पर चाहे वहां पर यूरिया हम भेज दे ,और अपने किसान साथियों को खाद वितरण करा दीजिए। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष बंशराज वर्मा ने अब्दुल कादिर अलावल देवरिया गोंडा की दुकान पर खाद अपूर्ति करने को कहा। खाद अपूर्ति होने की जानकारी अध्यक्ष को हुआ। अध्यक्ष बंशराज वर्मा ने अपने क्षेत्र के किसान साथियों व अपने पदाधिकारियों के साथ पहुचे। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने अब्दुल कादिर फुटकर एवं थोक विक्रेता अलावल देवरिया बग्गी रोड बाजार गोंडा में कराया खाद वितरण । भारी संख्या में किसान रहे मौजूद । यूरिया की बोरी मिलते ही किसानो में खुशी की लहर। बिना धक्का-मुक्की के किसानों ने लिया खाद । किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी को धन्यवाद दिया । हमारे संवाददाता ने जिला अध्यक्ष से बात किया तो उन्होंने ने बताया कि पूरे गोंडा जिले मे यूरिया अपूर्ति हो रही है । अब हमारे किसान साथियों को खाद की दिक्कत नहीं होगी है । इस मौके पर मंडल सचिव सदानंद दुबे जिला अध्यक्ष बंशराज वर्मा, जिला सचिव व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम वर्मा, तहसील अध्यक्ष सदर गुड्डू यादव, रक्षा राम मौर्य ,राजेंद्र बाबा, गुरु प्रसाद मौर्य आदि सैकड़ो किसान मौजूद है।


