संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। बीती रात्रि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चौपुला पुल के निकट हाइवे के किनारे फोन पर बात कर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से कुचल दिया जिसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी इसके बाद कई अन्य वाहन गुजरने से शव पुरी तरह क्षतविच्छत हो गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चले कि देवा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहंजर निवासी 40 वर्षीय वली मोहम्मद पुत्र साबित अली बीती रात्रि चौपुला के निकट मैसूर अस्पताल मे भर्ती अपने एक रिस्तेदार को देखने गया था तथा रात्रि मे वही रुक गया मध्य रात्रि करीब साढ़े 12 बजे के आसपास वली मोहम्मद हाइवे के किनारे मोबाइल से बात कर रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से कुचल दिया जिसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी इस दौरान कई अन्य वाहन शव से गुजर गये जिससे शव पुरी तरह क्षतविक्षत हो गया सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो पुत्र अली मोहम्मद , अली अहमद व 6 माह की पुत्री है। घटना के बाद से गांव मे मातम बना हुआ है।