जैदपुर बाराबंकी /कस्बा जैदपुर में गुरुवार को खूब धूम धड़ाके के साथ भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पालकी शोभा यात्रा ( कृष्ण डोल ) निकाली गई जिसमें महिला पुरूषों एवं बच्चो सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं में प्रतिभाग किया । शोभायात्रा के दौरान श्री राधा कृष्ण की सुंदर मनोरम झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही तो वहीं दूसरी ओर आतिशबाजी ,ऊंट , घोड़े , डीजे ब्रास बैंड , भांगड़ा , शंख , घंटा , घड़ियाल नृत्य मण्डली एवं अन्य वाद्य यंत्र शोभायात्रा की खूबसूरती में चार चांद लगाते दिखाई दिए । सभी श्रद्धालु हाथो में भगवा ध्वज लिए हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाते बड़ी तन्मयता के साथ चलते नजर आए तो वही दूसरी ओर पालकी शोभा यात्रा में शामिल श्री राधा कृष्ण जी की सुंदर मनोरम झांकियां अति शोभायमान लग रही थी जगह जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा श्री राधा कृष्ण जी की पूजा आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया ।

पालकी शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंगाताल मेला स्थल पहुंची जहां पर श्री कृष्ण राधा जी की लीलाओं का कीर्तन भजन के माध्यम से सफल मंचन किया गया । शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जैदपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया तो वही नगर पंचायत जैदपुर प्रशासन द्वारा संपूर्ण शोभा यात्रा मार्ग पर साफ सफाई , चूने का छिड़काव एवं जल टैंकर आदि की व्यवस्था की गई । शोभा यात्रा में शामिल लोगो में।चेयरमैन प्रतिनिधि दाउद अलीम , सभासद सुमन राजपूत शैलेंद्र जैसवाल , रामकिशोर गुप्ता , गुलशन गुप्ता , मनोज मिश्रा , लालजी गुप्ता , राजन , कृष्ण गोपाल सोनी , शिवेंद्र सोनी, गायत्री जैसवाल , जितेंद्र वर्मा , , संजय सोनी , गुडान मिश्रा , राकेश रावत ,श्यामू जैसवाल एवं मदन गुप्ता आदी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *