
श्री कृष्ण छठी उत्सव में मनीष चौधरी ने दी युवाओं को सीखमुजफ्फरनगर।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत आयोजित छठी उत्सव ने एक बार फिर समाज में सर्वधर्म सम्भाव और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया। अंतरराष्ट्रीय संत महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी ने इस अवसर पर युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति संवेदनशील होने को प्रेरित करते हुए कहा कि अभिनव गोयल मोन्टू द्वारा परिवार सहित हर वर्ष आयोजित यह उत्सव न केवल सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का प्रयास है, बल्कि युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कारों से जोड़ने का प्रेरणादायक माध्यम भी है। उन्होंने उत्सव में आये लोगों को अपने हाथों से भोजन प्रसाद भी वितरित किया।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महालक्ष्मी एंक्लेव, जानसठ रोड पर आयोजित कान्हा जी छठी उत्सव ने एक बार फिर धार्मिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का स्मरण किया।कार्यक्रम के आयोजक अभिनव गोयल मोंटू एवं उनके परिवार ने सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ इस उत्सव को आयोजित किया, जो समाज में आत्मीयता और एकता का संदेश देता है। अंतरराष्ट्रीय संत महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को धर्म और सनातन संस्कृति से जोड़ने का सुंदर प्रयास हैं। इस धार्मिक आयोजन में पहुंचे उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल ने कहा सभी अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं और ऐसे धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी धार्मिक गतिविधियों में भाग ले । इस धार्मिक आयोजन में जनपद मुज़फ्फरनगर सहित आसपास के जनपदों से भी कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, उद्योगपति रघुराज गर्ग, भाजपा नेता राजीव गर्ग, उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, केपी चौधरी, नितिन राठी, राकेश सिंघल, विपुल भटनागर, सुलभ गुप्ता, रेनू गर्ग सहित अनेक विशिष्टजन शामिल हुए।