
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे डॉ. कौशल वर्मा,
सूरज की किरण बने ‘सनशाइन हॉस्पिटल’ के प्रबंध निदेशक
बहुआयामी समाचार से मोहम्मद अशफाक की रिपोर्ट
गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर, बरसात के दिनों में शारदा नदी से उत्पन्न बाढ़ ने इलाके के सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया है।बेघर परिवार अभावग्रस्त जीवन जीने को मजबूर हैं। ऐसे कठिन समय में सनशाइन हॉस्पिटल गोला/सीतापुर के प्रबंध निदेशक डॉ. कौशल वर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए बाढ़ प्रभावित परिवारों तक स्वयं पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की है।
डॉ. वर्मा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।”
मानव सेवा के लिए प्रत्येक सामर्थ्य वान व्यक्ति को जाति ,धर्म, सम्प्रदाय और क्षेत्रीय सीमा से आगे बढ़कर पहल करने की जरूरत होती है।डॉक्टर कौशल गोला से आकर शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित ग्राम टहारा में बंधे पर रह रहे बाढ़ प्रभावित केवट समाज के निराश्रित और बेबस लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की है। जिनके घर पिछले कई महीनों से पानी में डूबे और वो लोग करीब 20 वर्षों से बेघर भी हैं। डॉक्टर नें ज़रूरतमंद करीब 50 से अधिक परिवारों को राशन किट, पीने का पानी, दवाइयां और आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराया। स्थानीय लोगों ने डॉ. कौशल वर्मा और उनकी टीम का आभार जताते हुए कहा कि उनकी यह पहल बाढ़ पीड़ितों के लिए संबल बन गई है |
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला।