
*करंट लगने से बालिका की हुई मौतःपरिवार में ग़म का मातम*
मोहम्मद सलमान वॉइस ब्यूरो चीफ फतेहपुर/बाराबंकी।
बाराबंकी जनपद के फतेहपुर तहसील के अन्तर्गत मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के छेदा चौकी के बाजार पूरवा में एक दुखद घटना सामने आई है।(06) वर्षीय अमायरा खेलते समय बिजली के बोर्ड के संपर्क में आ गई , करंट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।बच्ची के पिता नासिर आलम और मां खालिदा शोक में डूबे हैं, आसपास के लोग भी इस घटना से व्यथित हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वह घटना के कारणों का पता लगा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना बिजली उपकरणों की सुरक्षा की अहमियत को रेखांकित करती है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।