अनूप निषाद ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर नगर एम डी न्यूज
कानपुर-महानगर स्थित श्याम नगर कॉलोनी में कॉलेज से लौट रही बीबीए की छात्रा पर आवारा कुत्तों ने किया हमला।
सड़क पर गिराकर गाल का मांस नोचा,गाल दो हिस्सों में फट गया और नाक पर भी गंभीर चोट।
छात्रा की चीखें सुनकर लोगों ने डंडों से कुत्तों को भगाया। अस्पताल में गाल और नाक पर 17 टांके लगाए गए।