
मोनू खटीक की शोक सभा वह मोनू हत्या कांड न्याय के लिए सभी भाई आमंत्रित
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में पूर्व विधायक उमेश मलिक जी ने कहा हमारे मोनू खटीक हत्या काड़ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक सभा दिनांक 24/08/2025 दिन रविवार दोपहर 12:00 से शोक सभा आयोजित कार्यक्रम वह श्रद्धांजलि प्रोग्राम नियुक्त किया गया है जो मोनू खटीक के न्याय के लिए एक आवाज़ है। बेरहमी से की गई हत्या पर मोनू खटीक के समुदाय के लोगों वह हम सभी को झकझोर कर रख दिया है।और इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जिसे भी आगे किया है कि पीड़ित परिवार को सहायता दी जाए और परिवार के सदस्यों को एक परिवार चलाने हेतु नौकरी भी दी जाए जिस मा खटीक की पत्नी अपने बच्चे वह परिवार का पेट पाल सके और पुलिस प्रशासन से भी 24 अगस्त 2025 तेरहवीं तक सभी आरोपियों को पकड़ने को कहा हैवही सहारनपुर मंडल मुजफ्फरनगर मेरठ मंडल बागपत बिजनौर मुरादाबाद से भी खटीक समाज वह अन्य समाज के बड़े-बड़े दिग्गज लोग उपस्थित होंगे।
MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला प्रमुख रोहित जैनबुढ़ाना मुजफ्फरनगर